Thursday, May 19, 2011

बारिश


बारिश


कल यहाँ बारिश हुई, अमूमन इन दिनों में यहाँ बारिश नहीं होती पर कल हुई, थोड़ी सी बेमौसम…. पर बारिश अजीब है, थोड़ी हो या ज्यादा मौसम खुशनुमा कर ही जाती है. सड़कें, पेड़, छत्त, आँगन सब धुल जाता है, साफ़ और ख़ूबसूरत हो जाता है, ऐसा लगता है किसीने नयी धुली चादर बिछा दी हो, जैसे रात भर रोयीं आँखें सुबह उठ कर पनीली और सौंधी हो जाती हैं.


बारिश के मौसम से मेरा रिश्ता अजीब है, बारिश कभी माँ की तरह लगती है जो बादलों के शोर से डराती, डांटती है, मुझे मेरी गलतियों पे समझाती है

कभी एक खास दोस्त जो मेरे साथ हर दुःख हर problem में रोता है और वो भी ऐसे की मेरा दुःख भी छुपा लेता है और उसके इस प्यार की बौछार में नहा कर मैं सारे दुःख भूल जाती हूँ
कभी मेरे भाई सा बदल मुझे छेड़ता है, उमड़ घुमड़ कर छाता है, अँधेरा कर मुझे डरता है, और बिन बरसे चिड़ा कर चला जाता है

कभी आने वाले उस प्रियतम की तरह हवाएं मचलती हैं, मेरी लटों को छु जातीं हैं और धीरे से कान में प्यार का कोई गीत सुनातीं हैं और कहतीं हैं इंतज़ार करो मैं यहीं हूँ आऊंगा और तुम्हे उड़ा ले जाऊंगा


ये रिश्ता जो कभी मैं भी समझ नहीं पाती
पर बारिश में बरसती हुई बूंदों के साथ नाचना आज भी अच्छा लगता है, बारिश के बाद हर चीज़ से उठती हुई सौंधी सी खुशबू बहुत प्यारी लगती है, दिल करता है इस खुशबू को किसी बोतल में बंद कर हमेशा के लिए अपने पास रख लूँ


बारिश के बाद छत्त पर घंटों खड़े रह कर धुली नयी धरती के चादर को देखना, बादल के बदलते रंग रूप और अकार देखना ठंडी नर्म हवाओं को गले लगाना बहुत पसंद है.
बारिश मुझे कभी मेरी सहेली जैसी लगती है, कभी प्रियतम, कभी माँ सी…… अजीब रिश्ता है बारिश का मेरे साथ……………..

Monday, May 16, 2011

26 राजेंद्र नगर













मैं
आज उस दरवाज़े के बाहर खड़ी थी, जसके अन्दर बच्चपन का एक बहुत ख़ूबसूरत वक़्त गुज़रा था




26
राजेंद्र नगर- मैंने ताला खोलने के लिए हाथ बढाया तो दिल की धड़कने तेज़ हो गयीं थीं, मैं सालों बाद घर में जा रही थी, दरवाज़ा चरमराता सा खुल गया, सामने एक पुराना सा सोफा और एक तखत पड़ा हुआ था, ये वही तखत है जिसपे ना जाने कितनी रचनाएँ लिखीं गयीं, जिसके गद्दे के नीचे से निकले सिक्के कभी हम बच्चों की विरासत हुआ करते थे, उन्ही सिक्कों को ले कर हम साहू की दुकान से कभी kismi bite तो कभी parle orange candy लेने जाते थे।

जी हाँ इसी तखत पर कभी मेरे बाबा हुआ करते थे. अपने आप में एक बहुत अच्छे कवि, बाबा की लिखी हुई कविताओं का संग्रह आज भी मेरे पास है, एक अनमोल धरोहर की तरह
ये वही बैठक है जो कभी आने जाने वालों से रोशन हुआ करती थी, पर आज यहाँ धुल और जालों के सिवाय कुछ भी नहीं है

सामने आँगन हैवही आँगन जिसकी नालियाँ बंद कर हम होली में उसको एक तलब या pool का रूप दे देते थे। वही आँगन जो हर दिवाली रंगोली और दीयों से जगमगाता था, उसी आँगन में दिवाली की पूजा करते थे, हम सब अपनी बारी का इंतज़ार करते थे और फिर दौड़ जाते थे पटाखे बजाने, वही आँगन जहाँ कभी कितने मंडप गड़े थे, कितनी बहुंयें आयीं, बेटियां ब्याही गयीं, आज उस आँगन की फर्श पर दरारें पड़ गयीं हैं और उन दरारों में जाने कैसे कैसे पेड़ उग आयें हैं, ऊपर के कमरे में जाने वाली सीढ़ी में अब जंक लग गया है।

पीछे वाले कमरे का सामान भी कबाड़ हो रहा है, लकड़ी के दरवाज़े और खिडकियों पर दीमक लगने लगा है, फिर यादें क्यूँ अब भी ताज़ा हैं

पास ही kitchen है ….. इस रसोई में कभी 15- 16 लोगों का खाना बना करता था, और हर चीज़ में एक अलग ही स्वाद होता था, एक ही थाली में जाने कितने टुकड़ों में बाँट हमने रोटियां खायी हैं

ऊपर छत्त को जाने वाली सीढियां जाने कितनी ही जगह से टूट गयीं हैं


इसी छत्त से तीन पीढ़ियों ने पतंग उड़ना सीखा..
हम गर्मियों में शाम को पानी से छत्त को ठंडा करते थे, सबके बिस्तर जो यहीं लगाने होते थे, शायद हमे अलग कमरों में सोना तब पसंद नहीं था

तारों के नीचे रात को किस्से, कहानियां सुनते कब नींद जाती थी पता ही नहीं चलता था
और यही वो छत्त है जहाँ मैंने घरौंदे बनाना सीखा था …..

ये घर बंद रहे की वजह से ख़राब हो रहा है, पापा लोगों का कहना है की अगर इसी तरह बंद रहेगा तो एक दिन अपने आप ही गिर जायेगा

घर जरुर मिट रहा है पर इस से जुडी हर याद एक अलग ही feeling देती है और यही एहसास है जिसकी वजह से हम अलग अलग शहरों में रहते हुए भी एक दुसरे से जुड़े हुए हैं…..
और इसीलिए ये 26 रजेन्द्र नगर एक मकान या एक पता नहीं है, ये एक एहसास है, जो कभी हमारे दिलों से मिटेगा नहीं……………